यूपी चुनाव: छठे चरण में 54 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को छठे चरण का मतदान हुआ। इस चरण में बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया जिले में शामिल थे। इन दस जिलों की कुल 57 सीटों पर वोट डाले गए। 

छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले गए। इस चरण में 54.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं। जहां वोटिंग हुई उनमें बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया जिले में शामिल थे।  2017 में इन सीटों पर कुल 56.64 फीसदी वोट पड़े थे। 

मुख्यमंत्री की सीट पर क्या हुआ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर शाम पांच बजे तक 51.00  फीसदी वोटिंग हुई। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 50.98 फीसदी मतदान हुआ था। यानी, शाम पांच बजे तक ही पिछली बार के मुकाबले ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी। अंतिम आकड़ें आने पर मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है। 

किस जिले में कितना मतदान?
सबसे ज्यादा वोटिंग अकबरपुर जिले में हुई। यहां के 62.22 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महाराजगंज, बस्ती और कुशीनगर भी सबसे ज्यादा वोटिंग वाले जिलों में शामिल रहे। इन जिलों में 55 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वोट डाला। बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिलों में सबसे कम वोटिंग हुई। दोनों जिलों में मतदान प्रतिशत 50 फीसदी से कम रहा। बलरामपुर में केवल 48.64 फीसदी तो सिद्धार्थनगर जिले में 49.83 फीसदी वोटिंग हुई।  

किस जिले में कितनी वोटिंग?

जिला2017 में वोट प्रतिशत2022 में वोट प्रतिशत (शाम पांच बजे तक)
अंबेडकर नगर64.11%62.22%
बलरामपुर51.02%48.64%
सिद्धार्थनगर52.30%49.83%
बस्ती57.62%55.02%
संत कबीर नगर53.08%54.39%
महाराजगंज62.37%58.89%
गोरखपुर55.50%54.02%
कुशीनगर58.35%55.01%
देवरिया57.05%52.04%
बलिया54.51%51.74%

2017 में कैसा रहा था मतदान

2017 में बलरामपुर जिले की बलरामपुर सीट पर सबसे कम 47.06% वोट पड़े थे। वहीं, अंबेडकर नगर जिले की टांडा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी। यहां 67.43% वोट पड़े थे। दूसरे नंबर पर जिले की अकबरपुर सीट रही थी जहां 66.73% वोट पड़े थे। 

जिलों की बात करें तो अंबेडकर नगर जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी। यहां 64.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। वहीं, महाराजगंज जिला दूसरे नंबर पर रहा था। यहां 62.37 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी। तीसरे नंबर पर कुशीनगर जिला रहा था। यहां 58.35 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी। छठे चरण में शामिल जिलों में सबसे कम मतदान बलरामपुर जिले में हुआ था। जिले के केवल 51.02 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी।  सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और बलिया में भी 55 फीसदी से कम मतदान हुआ था।

प्रातिक्रिया दे