श्रीलंका से भी हारा भारत, अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा, अब ऐसे पहुंच सकते हैं फाइनल में

नई दिल्ली: करो या मरो के मैच में भारतीय टीम को श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से मिली सुपर-4 में लगातार दूसरी हार के बाद अब भारत पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अब भारत की उम्मीदें नेट रनरेट और दूसरी टीमों की हार-जीत पर टिकी हुई है। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे। मगर अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच आखिरी दो बॉल तक खींचा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के बूते (41 गेंद पर 72 रन) आठ विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर एक गेंद पहले लगातार तीसरा मैच जीता। पथुम निसांका (52) और कुसल मेंडिस (57) की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंका की जीत की नींव रखी।

अब कैसे पहुंच सकते हैं फाइनल में
अब भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के रास्ते वैसे तो नामुमकिन हैं लेकिन अगर पाकिस्तान अपने आगे के दोनों मैच हार जाए और भारत अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हरा दे तो रन रेट के आधार पर भारतीय टीम एक जीत के साथ भी फाइनल में पहुंच सकती है.
क्या है अंक तालिका का हाल

इस हार के साथ अब टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पंहुच गया है औऱ अब भारत को फाइनल में पंहुचने के लिए सिर्फ अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा. श्रीलंका अब सुपर 4 में दो जीत के बाद पहले स्थान पर है. इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. रोहित ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली.

प्रातिक्रिया दे