बाइक पर स्टंट पड़ा महंगा, Video देखकर घूम जाएगा आपका भी दिमाग, कभी न करें ट्राई

Dangerous Bike Stunt Video: आजकल की युवा पीढ़ी स्टंट और हैरतअंगेज करतब दिखाने के चक्कर में कई बार अपने लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेती है. कई बार जोखिम भरे करतब करने चक्कर में ऐसे-ऐसे जानलेवा स्टंट करते दिखाई देते हैं, जो कई बार उनके लिए ही खतरनाक साबित हो जाते हैं. अक्सर कुछ लोग अजीबोगरीब हरकत कर सुर्खियां बनने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन कई बार ऐसी खतरनाक कोशिशें जान पर बन आती हैं. हाल ही में ऐसे ही खतरनाक स्टंट का जोखिम मोल लेते एक शख्स का वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें स्ंटट करते इस शख्स के साथ आगे जाकर ऐसा हादसा होता है, जिसे शायद वो जिंदगी भर याद रखेगा.

https://twitter.com/YoufeckingIdiot/status/1565274757016068097?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1565274757016068097%7Ctwgr%5E02bd98db36d68034dfc2be96be97b679a6399dae%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fwatch-shocking-stunt-video-man-doing-stunt-with-bike-video-viral-on-social-media-dangerous-bike-stunt-video-3313901

प्रातिक्रिया दे