देश की सबसे कम उम्र मेयर ने सबसे युवा विधायक से रचाई शादी

-नहीं लिया कोई उपहार, मुख्यमंत्री भी हुए शामिल

तिरुवनंतपुरम। देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्य राजेंद्रन रविवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने केरल की सबसे युवा विधायक केएम सचिन के साथ शादी की है। राजेंद्र तिरुवनंतपुरम के मेयर हैं जबकि केएम सचिन देव बालुस्सेरी के विधायक हैं। शादी समारोह तिरुवनंतपुरम के एकेजी हॉल में संपन्न हुआ। इसमें केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन भी परिवार के साथ शामिल हुए। शादी समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री, पार्टी के कार्यकर्ता, उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हुए। इसके आर्य और सचिन देव दोनों ने अपने शादी के निमंत्रण में जिक्र किया था कि उनकी शादी का एक साधारण समारोह होगा। रिसेप्शन 6 सितंबर को कोझीकोड के टैगोर सेंटेनरी हॉल में होगा।

दोनों ने नहीं लिया कोई उपहार

शादी में खास बात यह रही कि दोनों ने कोई उपहार नहीं लिए। राजेंद्रन और देव ने पहले ही सार्वजनिक रूप से कहा था कि उन्हें कोई उपहार नहीं चाहिए और अगर कोई दान करना चाहता है तो वे मुख्यमंत्री राहत कोष या राज्य के कुछ अनाथालयों में कर सकते हैं। शादी में धूमधाम और दिखावा नहीं था और इसे एक छोटे से समारोह के रूप में आयोजित किया गया। शादी की सगाई 6 मार्च को एकेजी सेंटर हॉल में हुई थी। सचिन देव फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य सचिव रह चुके हैं। वह कोझीकोड जिले के बालुसेरी से हैं। वहीं आर्य राजेंद्रन 21 साल की उम्र में तिरुवनंतपुरम निगम की मेयर बनी। इसके साथ ही वह देश की सबसे कम उम्र में मेयर बनी। दोनों ने माकपा के छात्र संगठन एसएफआई और बालसंगोम में एक साथ काम किया था और दोस्त हैं।

0000

प्रातिक्रिया दे