Serena Williams Retirement: अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन 2022 के तीसरे राउंड में हार के साथ ही टेनिस को अलविदा कह दिया है. सेरेना इस महीने 26 सितंबर को 41 साल की हो जाएंगी. मैच हारने के बाद कोर्ट में ही सेरेना भावुक हो गईं और अपनी बहन वीनस के साथ बेटी ओलंपिया पर प्यार भी लुटाया.
साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के तीसरे राउंड में सेरेना को अजला तोम्लजानोविक ने 7-5, 6-7, 6-1 से हराया. सेरेना ने पहला सेट गंवा दिया था, लेकिन दूसरे सेट में दमदार वापसी की थी. मगर सेरेना यह मैच नहीं जीत सकीं. तीसरे सेट में सेरेना को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
सेरेना अब तक 6 बार यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेरेना ने भावुक होकर कहा, ‘यह तगड़ी फाइट थी. मैं एक असली फाइटर हूं. इमानदारी से कहूं तो मैं काफी खुशनसीब हूं, जो मुझे यह सब मिला.’
‘मां के दायित्व निभाना और पारिवारिक जीवन जीना चाहती हूं’
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना क्या रिटायरमेंट का फैसला बदलेंगी और कुछ समय और टेनिस खेलती नजर आ सकती हैं क्या? फैन्स के मन में यह सवाल काफी चल रहा था, लेकिन सेरेना ने जवाब में कहा, ‘मैं नहीं जानती. मैं इसके बारे में नहीं सोच रही हूं.’ अपनी बेटी और परिवार को लेकर सेरेना ने कहा, ‘मैं एक मां भी हूं और अब मैं इन दायित्वों को पूरा करने पर ध्यान दूंगी. मैं अब अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं.’
‘टेनिस से दूर होने के बारे में सोच भी नहीं सकती’
साथ ही अगले साल के शुरुआत में होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया को पसंद करती हूं.’
सेरेना ने कहा कि कोर्ट के बाहर हों या अंदर, वह हमेशा ही खेल से जुड़ी रहेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेरेना ने कहा, ‘टेनिस मेरे जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है. मैं इससे दूर होने के बारे में सोच भी नहीं सकती. मैं इसके बिना अपना भविष्य सोच भी नहीं सकती.’

