मणिपुर में हो गया खेला, छह में से पांच जदयू विधायक बीजेपी में शामिल

-नीतीश को लगा तगड़ा झटका, बिहार का लिया ‘बदला’

-देर रात आया सियासी भूचाल, भड़के जदयू चीफ

  • जेडीयू ने पार्टी छोड़ने को बताया असंवैधानिक

नई दिल्ली। बिहार में एक तरफ नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सियासी खेला कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली तो दूसरी तरफ मणिपुर में जेडीयू को भी बड़ा झटका लग गया है। उसके 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। देर रात इस राजनीतिक गतिविधि ने मणिपुर और बिहार दोनों जगह सियासी भूचाल ला दिया है। एक तरफ जेडीयू इसे असंवैधानिक बता रही है तो बीजेपी खुले दिल से उन विधायकों का स्वागत कर रही है।

जारी बयान में मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह ने कहा है कि जेडीयू के पांच विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार कर लिया गया है। संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत इसे स्वीकार किया गया है। इस साल हुए विधानसभा चुनाव में जदयू ने मणिपुर में 38 में से 6 सीटें जीती थीं। जिन पांच विधायकों ने पाला बदला है उनका नाम केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार है।

बिहार में नीतीश का खेल, मणिपुर में बीजेपी की पटखनी

अब ये सब कुछ तब हो रहा है जब बिहार में नीतीश कुमार ने एक झटके में एनडीए से अलग होकर फिर महागठबंधन के साथ जाने का फैसला कर लिया। कारण जो भी रहे, लेकिन उन्होंने बीजेपी को अपने एक दांव से सत्ता से बेदखल कर दिया और अपनी सीएम कुर्सी भी बचा ली। बिहार की राजनीति के लिहाज से नीतीश-तेजस्वी का साथ आना बीजेपी की टेंशन बढ़ा गया है। जिस राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने जेडीयू के साथ मिलकर 39 सीटों पर कब्जा जमाया था, 2024 में वो प्रदर्शन दोहरा पाना चुनौती साबित हो सकता है।

विधायकों की टूट पर बिफरे, बोले- 2024 में हो जाएगा फैसला

पटना। मणिपुर में पांच विधायकों की टूट के बाद जदयू प्रमुख नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए तो बिफर पड़े। उन्होंने कहा, ‘सोच लोजिए जब ये लोग (मणिपुर के विधायक) साथ में थे तो किसी को कुछ बनाया। जब यहां बुलाया तो ये सब (तोड़) कर लिया। देखिए किस तरह से ये लोग (भाजपा) काम कर रहे हैं? किसी पार्टी से किसी को जबरन पकड़ कर ला रहे हैं, यह संवैधानिक है क्या?’ इसलिए सभी विपक्ष के लोग एकजुट होंगे तो 2024 के चुनाव में देश की जनता का चुनाव में निर्णय होगा। वो अच्छा हो जाएगा।’

बिहार भी होगा जदयू मुक्त

बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हुए, राज्य जेडीयू मुक्त हो गया है। वे विधायक एनडीए में बने रहना चाहते थे। बहुत जल्द, हम बिहार में जदयू-राजद गठबंधन को तोड़ देंगे और राज्य को जदयू मुक्त कर देंगे। होर्डिंग और पोस्टर लगाकर कोई भी पीएम नहीं बन सकता है।’

प्रातिक्रिया दे