भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर में बीते चार दिनों में तीन और उसके पूर्व एक चौकीदार को मौत के घाट उतारकर सनसनी फैलाने वाले सिरफिरे सीरियल किलर को अंतत: भोपाल में पकड़ लिया गया है। आरोपी द्वारा अपना जुर्म कुबूल लेने की सूचना है। सीरियल किलर ने बीती रात भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में भी एक चौकीदार की हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी का नाम शिव प्रसाद है। वह सागर के निकट केसली ब्लॉक के केकरा गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने सीरियल किलर को भोपाल के कोहेफिजा थाने में रखा गया है। वहीं उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस हत्या की सिलसिलेवार वारदातों की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह सीरियल किलर एक के बाद एक चौकीदारों की हत्या की वारदातों को आखिर क्यों अंजाम दे रहा था?, पुलिस इस निष्कर्ष तक पहुंचने के प्रयासों में जुटी हुई है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सिरफिरे आरोपी ने सागर एवं भोपाल में ही चौकीदारों को मौत के घाट उतारा है अथवा उसने ऐसे मर्डर राज्य के अन्य हिस्सों और प्रदेश के बाहर भी तो नहीं किये हैं?
ऐसे पकड़ा गया सीरियल किलर
पुलिस के अनुसार सागर में चौकीदार के दूसरे मर्डर के बाद मृतक का मोबाइल आरोपी शिव प्रसाद साथ लेकर भोपाल आ गया था। साथ लाये गये मोबाइल फोन से ही उसका सुराग मिला। लोकेशन को ट्रेस करते हुए सागर पुलिस टीम भोपाल पहुंची। लालघाटी के पास से आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।
रात में किया पांचवे चौकीदार का मर्डर
बताया गया कि आरोपी शिवप्रसाद ने भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र स्थित मार्बल की दुकान में चौकीदारी करने वाले सोनू (27 वर्ष) को गुरूवार एवं शुक्रवार की दरमियानी रात मौत के घाट उतारा। सोनू, गोरा मार्बल की दुकान पर काम करता था। रात सवा से डेढ़ बजे के बीच सोते हुए सोनू पर मार्बल के टुकड़े से सीरियल किलर शिव ने कई प्रहार किये। इससे सोनू ढेर हो गया। सोनू का मोबाइल फोन नहीं मिला है।
कत्ल की वजह नहीं, मानसिक रोग की संभावना
अब तक की तफ्तीश की ये सारी बातें इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि इन सभी के सभी कत्ल का कोई खास मोटिव नहीं है। ऐसे में बहुत ज़्यादा चांस इसी बात के हैं कि हो ना हो कातिल कोई मानसिक रोगी यानी साइकोपैथ हो, जो रात के अंधेरे में एक ही तरीके से चौकीदारों का कत्ल कर खुश हो रहा हो।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                