दुबई। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने एशिया कप के ग्रुप ए के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर रोहित के रिकॉर्ड को और बेहतर किया है। भारतीय टीम छह देशों वाले इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मुकाबला आज बुधवार 31 अगस्त को हांगकांग के साथ खेलेगी। रोहित तुलनात्मक रूप से कमजोर हांगकांग के खिलाफ बल्लेबाजी में जहां अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे तो वहीं कप्तानी में भी उनके पास एक खास मुकाम के हासिल करने का मौका होगा।
रोहित की कप्तानी में 31वीं जीत को तैयार टीम इंडिया
रोहित के पास बतौर कप्तान विराट के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। टीम इंडिया के हांगकांग के खिलाफ मैच जीतते ही रोहित टी20I में सर्वाधिक मैच जीतने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। रोहित की इस फॉर्मेट में यह 31वीं जीत होगी। जबकि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 30 मैच जीते थे।
धोनी की कप्तानी में सबसे ज्यादा जीत
टी20I में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया 72 मैच खेली थी। इसमें उसे 41 में जीत और 28 में हार मिली थी। वहीं विराट की कप्तानी में टीम को 50 मैच में 30 में जीत मिली और 16 में हार का सामना करना पड़ा। रोहित के छोटे से कप्तानी करियर में टीम इंडिया ने 36 मैच में 30 जीत दर्ज किए हैं।

