हाल ही में Pegasus काफी ज्यादा चर्चा में रहा है. NSO Group पर आरोप था इसके जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से लोगों का मोबाइल हैक करके उन पर नजर रखी गई. अब एक और जासूसी सॉफ्टवेयर चर्चा में आ गया है.
हम यहां पर स्पाईवेयर कंपनी Intellexa की बात कर रहे हैं. इसकी सर्विस को लेकर कंपनी का दावा है कि इससे Android और iOS दोनों डिवाइस को हैक किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी भारी-भरकम चार्ज भी करती है.
जासूसी सॉफ्टवेयर यूज करने के लिए कंपनी की फीस 8 मिलियन डॉलर (लगभग 64 करोड़ रुपये) रखी गई है. मैलवेयर सोर्स कोड प्रोवाइडर Vx-underground के डॉक्यूमेंट में Intellexa के प्रोपेजल को दिखाया गया है. इसमें Android और iOS डिवाइस को हैक करने की बात कही गई है.
सम्बंधित ख़बरें
इसको लेकर ट्वीट भी किया गया है. जिसमें लीक्ड डॉक्यूमेंट को लेकर कहा गया है कि iOS रिमोट कोड एग्जीक्यूशन जीरो-डे खामी का फायदा उठाता है. इसके लिए $8,000,000 खर्च करने होंगे. इस ऑफर में 10 एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस को इन्फेक्ट करने की बात कही जा रही है.
इसके बारे में Security Week ने रिपोर्ट किया है. डॉक्यूमेंट को कंफीडेंशियल कहा गया है. इसमें ये भी बताया गया है कि ये iOS 15.4.1 और लेटेस्ट Android 12 तक को टारगेट कर सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि रिमोट और वन क्लिक ब्राउजर बेस्ड खामी के लिए ये ऑफर है.
यूरोप की है ये जासूसी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                