मुंबई। साउथ की फिल्म सूर्या 42 में बॉलीवुड अभिनेत्री की एंट्री हो गई है। एक्ट्रेस के साथ अभिनेता सूर्या सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे। वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पाटनी है। एमएस धोनी, बागी 2, मलंग और एक विलेन रिटर्न जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी दिशा पाटनी जल्द ही सूर्या की अगली फिल्म में दिखाई देने वाली है। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी। इसमें अभिनेत्री दिशा पाटनी का अहम रोल में दिखाई देने वाला है।
अभी तक मेकर्स ने अभिनेत्री दिशा पाटनी की एंट्री को लेकर आधिकारिक तौर पर बयान ऐलान नहीं किया है। दिशा के काम की तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म एक विलेन रिटर्न थी और अब वह आने वाले दिनों में योद्धा और मलंग 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।

