खैरागढ़-मोहला में समारोह
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित करीब दो दर्जन अतिथियों की मौजदूगी ने आगामी दो सितंबर को मोहला-मानपुर-चौकी और तीन सितंबर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का शुभारंभ किया जाएगा। प्रशासन ने दोनों जिलों के उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह सहित संयुक्त जिले के सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया है। इधर नए जिलों के शुभारंभ कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की भी कवायद चल रही है। प्रशासन ने इस जश्न के लिए काफी तगड़ी व्यवस्था कर रखी है।
नए जिलों के शुभारंभ के लिए तिथि के सामने आने के बाद से ही जिला प्रशासन द्वारा दोनों ही जिलों में व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। समारोह स्थल में डोम लगाने का काम अंतिम चरणों में चल रहा है। वहीं लाइटिंग आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन ने नए जिलों का आमंत्रण कार्ड भी फाइनल कर दिया है। इसके वितरण का काम कल से शुरू हो जाएगा। प्रशासन ने दो सितंबर को मोहला-मानपुर-चौकी और तीन सितंबर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के शुभारंभ के लिए दो दर्जन नेताओं को अतिथि बनाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। वहीं अध्यक्षता प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में परिवहन और वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, विधायक दलेश्वर साहू, छन्नी साहू, इंद्रशाह मंडावी, भुनेश्वर बघेल, यशोदा वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, अंत्यावसायी आयोग के अध्यक्ष धनेश पटिला, युवा आयोग के अध्यक्ष जीतू मुदलियार, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान, राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक मौजूद रहेंगे।
–
स्थानीय नेता भी अतिथि
प्रशासन ने नवगठित जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। एमएमसी जिले में मानपुर जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, चौकी जनपद अध्यक्ष कुमारीबाई जुरेशिया, चौकी नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार तथा मोहला ग्राम पंचायत की सरपंच सरस्वती ठाकुर को अतिथि बनाया गया है। वहीं केसीजी जिले के कार्यक्रम में खैरागढ़ नपं अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, छुईखदान नपं अध्यक्ष पार्तिका महोबिया, खैरागढ़ जपं अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, छुईखदान अध्यक्ष नीना ताम्रकार, गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष चेतनराम देवांगन को अतिथि बनाया गया है।
–
दोपहर एक बजे समारोह
नवगठित जिलों में दोपहर एक बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। एमएमसी जिले में दो सितंबर को मोहला के मिनी स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया है। केसीजी जिले में तीन सितंबर को फतेह सिंह खेल मैदान में समाराेह का आयोजन किया गया है।
00000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                