सीता रामम से मृणाल के स्टारडम में इज़ाफा

मुंबई। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सीता रामम लगातार सुर्खियों में है। फिल्म को हर जगह काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस को अपने काम के लिए सभी से काफी तारीफे भी मिल रही हैं।

मृणाल लगातार अपनी फिल्म सीता राममश् को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म की जबरदस्त सक्सेस से एक्ट्रेस और मेकर्स काफी खुश है। फिल्म में मृणाल के साथ साउथ सुपरस्टार दुल्कर सलमान और पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना भी हैं। फिल्म की कमाई के आकड़ों की अगर बात करें तो फिल्म ने अब तक 75 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म से एक्ट्रेस न केवल तारीफें मिली हैं बल्कि उनकी फैन फॉलाइंग में भी काफी इज़ाफा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फॉलोअर्स की संख्या एक महीने से भी कम समय में 46 लाख से बढ़कर 53 लाख हो गई है। मृणाल जिन्हें न केवल दक्षिणी फिल्म उद्योग से बल्कि अन्य हिस्सों में अपने प्रशंसकों से भी सराहना मिली है। वह अपने सभी फैंस से मिले प्यार को लेकर खुद को खुशनसीब महसूस कर रही हैं।

मृणाल कहती हैं, हर इशारा मुझे इतना खास बनाता है कि समझाना मुश्किल है। मेरे सोशल मीडिया और डीएम ऐसे अपडेट से भरे हुए हैं। काश मैं उन सभी को टैग कर पाती या उनके सभी काम साझा कर पाती। मैं बहुत आभारी हूं क्योंकि जो प्रेम मुझ पर दिखाया जा रहा है और जिस प्रकार लोगों ने मुझे अपनाया है वह दिल को छू लेने वाला है।

पीरियड म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा सीता रामम 5 अगस्त को रिलीज हुई थी और यह बॉक्स आफिस पर जोरदार बिजनेस कर रही है। फिल्म एक महत्वपूर्ण और व्यावसायिक सफलता के रूप में उभरी, जिसने बॉक्स आफिस पर 75 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।


प्रातिक्रिया दे