स्मार्टफोन की बैटरी फटने या फोन में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इस तरह के ज्यादातर मामलों में गलती कंज्यूमर्स की होती है. कुछ मामलों में स्मार्टफोन यूनिट में फॉल्ट होता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में कंज्यूमर्स की ही गलती से ऐसे हादसे होते हैं. इस तरह के हादसों की वजह हमारी कुछ आदते हो सकती हैं.
मसलन चार्जिंग के वक्त फोन यूज करना बहुत से लोगों की आदत होती है. ये आदत आपको भारी पड़ सकती है. वहीं फोन को चार्जिंग में लगाकर घंटों छोड़ देना भी कई यूजर्स के लिए आम बात होती है.
इस तरह की किसी भी आदत की वजह से आपको कई नुकसान हो सकते हैं. हम ऐसे ही कुछ पॉइंट्स पर बात करेंगे. सबसे पहली तो हमें फोन की चार्जिंग के प्रॉसेस को समझ लेना चाहिए.
बहुत से लोगों के फोन चार्जिंग के वक्त गर्म होते हैं और ऐसा होना सामान्य है. क्योंकि चार्जिंग के वक्त फोन की बैटरी से काफी ज्यादा गर्मी रिलीज होती है. मगर ओवरहीटिंग की वजह से कई हादसे होते हैं. इन हादसों में फोन का नुकसान तो होता ही है. कई बार यूजर्स भी इसका शिकार हो जाते हैं.
लंबे समय तक फोन को चार्ज करना
अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, जो घंटों फोन को चार्ज करते हैं, तो आपके साथ भी हादसा हो सकता है. आज कल कई फोन्स में पावर डिसकनेक्ट का ऑप्शन मिलता है, लेकिन यह सभी हैंडसेट में नहीं होता है.
यह फीचर महंगे फोन्स में ही देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप घंटों अपने फोन को चार्ज करेंगे, तो काफी ज्यादा गर्मी रिलीज होगी. इससे आपके हैंडसेट का मदरबोर्ड खराब हो सकता है.
कुछ मामलों में फोन में ब्लास्ट भी हो जाता है. फोन को चार्जिंग पर लगाते ही हमें एस्टिमेटेड टाइम दिखाता है और उस वक्त में ही हमें अपने फोन को चार्जर से निकाल देना चाहिए.
चार्जिंग के वक्त गेम खेलना
बहुत से लोगों की आदत में यह प्रक्रिया भी शामिल होती है. हमें ऐसा करने से बचना चाहिए. क्योंकि गेम खेलते हुए और चार्जिंग, दोनों ही प्रक्रिया में फोन से काफी ज्यादा हीट एमिट होती है.
ऐसे में अगर आप दोनों काम साथ में करेंगे, तो फोन ओवरहीट हो सकता है. अगर इस स्थिति में कोई हादसा होता है, तो फोन आपके हाथ में होगा और आप इसमें घायल हो सकते हैं.
कोई भी चार्जर यूज करना
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे किसी भी एडॉप्टर या चार्जर से अपने फोन को चार्ज कर लेते हैं. ऐसा करना फोन को सीधे-सीधे खराब करने की कोशिश करना है. हर स्मार्टफोन अलग-अलग चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आता है.
कोई 25W चार्जिंग सपोर्ट करता है तो कोई 150W. ऐसे में किसी भी चार्जर से अपने फोन चार्ज करना आपको महंगा पड़ सकता है. बेहतर होगा आप फोन के सपोर्टेड चार्जर का ही इस्तेमाल करें.
चार्जिंग पर बात करना
बहुत से लोग फोन को चार्ज पर लगाकर कॉल पर बात करते रहते हैं. ऐसा करना हादसे को सीधे न्योता देना है. क्योंकि चार्जिंग के वक्त फोन से काफी ज्यादा गर्मी निकलती है और कॉलिंग के वक्त भी फोन गर्म होता है. दोनों एक साथ करने से फोन का तापमान तेजी से बढ़ता है. ऐसी स्थिति में कई बार हादसे हो जाते हैं.

