कारोबारी की पहचान अनुपम केडिया के रूप में हुई। बताया गया है कि वह मंगलवार शाम को कार से टहलने निकला था। शहर के तेलीबांधा तालाब किनारे केडिया ने ड्राइवर से कहा कि वह टहल कर आता है। इसके बाद उसने तालाब में छलांग लगा दी। डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक युवा प्रॉपर्टी कारोबारी ने तालाब में कूदकर जान दे दी। घटना मंगलवार को हुई। खुदकुशी की वजह अभी पता नहीं चली है।
कारोबारी की पहचान अनुपम केडिया के रूप में हुई। बताया गया है कि वह मंगलवार शाम को कार से टहलने निकला था। शहर के तेलीबांधा तालाब किनारे केडिया ने ड्राइवर से कहा कि वह टहल कर आता है। इसके बाद उसने तालाब में छलांग लगा दी। डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।
तेलीबांधा थाना पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में पता चला है कि अनुपम केडिया पैसों के लेनदेन और पारिवारिक वजहों से परेशान चल रहा था। चूंकि, अभी परिजनों की मनोदशा ठीक नहीं है, इसलिए उनके बयान बाद में दर्ज किए जाएंगे। शव पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                