भारत में हमले के लिए आ रहा आईएस आतंकी रूस में गिरफ्तार

  • भाजपा के बड़े नेता को निशाना बनाने की थी साजिश

(फोटो)

नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक आतंकी को रूस ने गिरफ्तार किया है। इस आतंकी को भारत में आत्मघाती हमले के लिए तैयार किया गया था। गिरफ्तार आतंकी भारत में सत्ताधारी दल भाजपा के बड़े नेता को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था।

रूस की सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने बताया कि आतंकी पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी किए जाने से नाराज था। उसने तुर्की में आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग ली थी। आतंकी टेलीग्राम ऐप के जरिए अपने आकाओं से बातचीत करता था। आतंकी ने कबूल किया है कि रूस के जरिए भारत जाकर आत्मघाती हमले को अंजाम देने की फिराक में था।

पकड़े गए आतंकी का नाम अजामोव माशाहोन्त है। उसकी उम्र 20 साल है। आतंकी ने बताया है कि हमले की तैयारी के लिए वो भारत में किसी से मिलने वाला था। आतंकी पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणियों से खफा था। इस बीच, सूत्रों का कहना है कि एनआईए और आईबी की टीम भी मॉस्को जा सकती है और आतंकी से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, सूत्रों का ये भी कहना है कि भारत सरकार अभी रूस की सरकार के संपर्क में है और सबूत मिलने का इंतजार कर रही है।

ये कहा आतंकी ने

‘मैं अजामोव माशाहोन्त। 1992 में जन्म हुआ। अप्रैल 2022 में आईएसआईएस सरगना युसुफ ताजिके की शपथ ली थी। 2022 में तुर्की से स्पेशल ट्रेनिंग ली। इसके बाद युसुफ ताजिके के आदेश पर रूस आ गया और यहां से भारत जाना था। भारत में मुझे किसी से मिलना था जो मुझे आतंकी हमले के लिए सभी जरूरी सामान मुहैया करवाता, ताकि पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने वालों से बदला लिया जा सके।’

  • नूपुर के समर्थन में ठाकरे, कहा- वही बात जाकिर नाइक ने भी कही थी

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पैगंबर मोहम्मद पर बयान देकर विवादों में घिरीं नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता का समर्थन करते हुए कहा कि उनसे हर किसी ने माफी मांगने को कहा था। मैं उनका समर्थन करता हूं। नूपुर शर्मा ने जो बात कही थी, वही बात जाकिर नाइक ने भी पहले कही थी। किसी ने भी नाइक से माफी की मांग नहीं की थी।

नूपुर शर्मा ने मई के आखिरी सप्ताह में टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी। इसे लेकर जमकर बवाल मचा था और देश भर में प्रदर्शन हुए थे। यही नहीं नूपुर शर्मा का समर्थन करने के मामले में पुणे के उमेश कोल्हे और उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या भी हो गई थी। यही नहीं नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने भी तीखी टिप्पणी की थी और कहा था कि उनके एक बयान के चलते पूरे देश में भूचाल मचा हुआ है। अदालत ने उनसे कहा था कि उन्हें टीवी पर जाकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था।

000

प्रातिक्रिया दे