सोमालिया में मुंबई के होटल ताज जैसा आतंकवादी हमला

-दोनों में शामिल थे फिदायीन, कुछ चीजें थीं एक जैसी

मोगादिशु। सोमालिया के मोगादिशु में 26/11 मुंबई के होटल ताज जैसा आतंकी हमला हुआ है। यहां अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हयात होटल में घुसकर गोलीबारी और विस्फोट हमले किए। 14 घंटे तक संघर्ष के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों से होटल को आजाद करा दिया। हमले में से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि मोगादिशु के हयात होटल पर हुए हमले में कई लोग घायल हुए हैं और सुरक्षा बलों ने बच्चों समेत कई लोगों को बचाया है। पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारियों ने होटल की इमारत में घुसने से पहले उसके बाहर धमाके किए। शनिवार तड़के भी गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आखिरी बंदूकधारी को घेरने की कोशिश की, जो ऐसा माना जा रहा है कि होटल में छिपा हुआ है। अभी यह साफ नहीं है कि होटल की ऊपरी मंजिल पर कितने आतंकवादी अब भी मौजूद हैं। आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अल-शबाब उन जगहों पर अक्सर हमले करता है, जहां सरकारी अधिकारी जाते हैं। हालांकि, अभी पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की गई है। एक चश्मदीद अब्दुल्लाही हुसैन ने फोन पर बताया, हम होटल की लॉबी के पास चाय पी रहे थे, जब हमने पहले धमाके और फिर गोलियां चलने की आवाज सुनी। मैं फौरन भूतल पर स्थित होटल के कमरे की तरफ भागा और दरवाजा बंद कर लिया। आतंकवादी सीढ़ियों से सीधा ऊपर चढ़ गए और गोलियां चलानी शुरू कर दी। मैं सुरक्षाबलों के पहुंचने तक कमरे में रहा और उन्होंने मुझे बचाया। हुसैन के अनुसार, सुरक्षाबलों द्वारा बाहर ले जाते समय उन्होंने होटल के रिसेप्शन के बाहर जमीन पर कई शव पड़े देखे थे।

दो सुरक्षा अधिकारी घायल

पुलिस मेजर हसन दाहिर ने बताया कि, सुरक्षा बल और जिहादी समूह लड़ाकों के बीच हुई मुठभेड़ में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद समेत दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए हैं। वहीं, घटना के वक्त मौजूद लोगों के मुताबिक, पहले विस्फोट के कुछ मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ। इन विस्फोटो के चलते सुरक्षा बलों के कुछ सदस्य और नागरिक हताहत हुए। एक शख्स ने बताया, घटना के बाद से इलाके भर में घेराबंदी कर दी गई है।

मुंबई और सोमालिया अटैक में खास

00 मुंबई के ताज होटल जैसे हयात होटल पर हमला करने वाले भी फिदायीन

00 मुंबई का ताज होटल 7 स्टार था, मोहादिशु का हयात होटल भी 7 स्टार

00 दोनों हमलों में विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया

00 आतंकवादी हमले को कई घंटों तक चलाने हथियार और गोला-बारूद लेकर आए

00 दोनों हमलों में आम नागरिक को बंधक बनाया गया

00 हमले को अंजाम देने के लिए छोटी-छोटी बात बात का आतंकियों ने रखा था ध्यान

00 दोनों हमलों में आतंकियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया

अल-शबाब ने ली जिम्मेदारी

होटल हयात पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है। इसका मकसद 2017 में बनी सोमालिया सरकार को जड़ से उखाड़ना है। अल-शबाब का जन्म 2006 में हुआ। ये सऊदी अरब के वहाबी इस्लाम को मानता है। मोगादिशू शहर यूनियन ऑफ इस्लामिक कोर्ट्स के कब्जे में था, जो कि शरिया अदालतों का एक संगठन था। इसका मुखिया शरीफ शेख अहमद था। 2006 में इथियोपिया की सेना ने इस संगठन को हरा दिया और अल-शबाब का जन्म हुआ। अल-शबाब यूनियन ऑफ इस्लामिक कोर्ट्स की ही एक कट्टरपंथी शाखा है।

000

प्रातिक्रिया दे